एस्सेल की विजिलेंस टीम ने पकड़ी बिजली चोरी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल की विजिलेंस टीम ने शहर से गांव तक कई इलाकों में छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी. टीम ने कोल्हुआ पैगंबरपुर में उमेश प्रसाद , राम मनोहर राम, नन्द किशोर सिंह, विरेन्द्र सिंह, अविनाश तिवारी के घरों में छापेमारी की. सभी उपभोक्ता सीधे मेन लाइन से बिजली तार लेकर घर […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिजली आपूर्ति कंपनी एस्सेल की विजिलेंस टीम ने शहर से गांव तक कई इलाकों में छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ी. टीम ने कोल्हुआ पैगंबरपुर में उमेश प्रसाद , राम मनोहर राम, नन्द किशोर सिंह, विरेन्द्र सिंह, अविनाश तिवारी के घरों में छापेमारी की. सभी उपभोक्ता सीधे मेन लाइन से बिजली तार लेकर घर में बिजली उपयोग कर रहे थे. इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सतर्कता टीम ने करजा में वशिष्ठ नारायण सिंह एव कांटी में साई रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफहेल्थ एंड डिसेबिलिटी के यहां छापेमारी की. उपभोक्ता को सीधी बिजली चोरी में लिप्त पाया. जांच के बाद इन सभी उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. कंपनी के पीआरओ आसिफ मसूद ने कहा बिजली चोरी एक दंडनीय अपराध है. जिन उपभोक्ताओं का मीटर खराब है या जिन उपभोक्ताओं का कभी भी बिल नहीं बना है, ऐसे उपभोक्ताओं कंपनी के कार्यालय में जाकर बिल बनवाये व कंपनी को बिल को भुगतान कर दें.