आठ सौ एमटी आयी नागार्जुन यूरिया
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपटवन के साथ ही गेहूं में यूरिया डालने का वक्त आ गया है. खेती के इस मुख्य वक्त पर मंगलवार को नागार्जुना फर्टिलाइजर केमिकल लिमिटेड ने सराय रैक प्वाइंट से जिले को आठ सौ मीटरिक टन यूरिया उपलब्ध कराया है. कृषि विभाग ने थोक विक्रेताओं के साथ-साथ खुदरा विक्रेताओं को यूरिया का बंटवारा […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरपटवन के साथ ही गेहूं में यूरिया डालने का वक्त आ गया है. खेती के इस मुख्य वक्त पर मंगलवार को नागार्जुना फर्टिलाइजर केमिकल लिमिटेड ने सराय रैक प्वाइंट से जिले को आठ सौ मीटरिक टन यूरिया उपलब्ध कराया है. कृषि विभाग ने थोक विक्रेताओं के साथ-साथ खुदरा विक्रेताओं को यूरिया का बंटवारा कर दिया है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि किसानों को इस वर्ष उचित मूल्य पर यूरिया मिलेगा, विभाग इसका पूरा प्रयास कर रहा है. अशोक टायर एजेंसी को 70 एमटी, चिराग फर्टिलाइजर को 160 एमटी, मंगलम फर्टिलाइजर को दो सौ एमटी, अशोक ग्रेन को 160 एमटी, जय लक्ष्मी ट्रेडर्स को 160 एमटी, फर्टिलाइजर सेंटर को 45 एमटी यूरिया दिया गया है. खुदरा विक्रेता इन थोक विक्रेताओं से यूरिया का उठाव करेंगे. इधर, चंबल फर्टिलाइजर व इंडोगल्फ कंपनी ने भी यूरिया का एक-एक रैक आपूर्ति करने की जानकारी कृषि विभाग को दी है. कंपनी यह उर्वरक नारायणपुर रैक प्वाइंट से उपलब्ध करायेगी. चांद व इफको कंपनी भी यूरिया उपलब्ध कराने की जानकारी विभाग को दी है. यह 25 दिसंबर को कर्पूरीग्राम स्टेशन से यूरिया मिलने की सूचना है. यानी निकट भविष्य में किसानों को यूरिया की आपूर्ति ठीक ठाक होगी.