मुजफ्फरपुर. रेलवे के पार्सल घर से सामान न छुड़ाने वाले व्यापारियों के सामान की नीलामी 16 दिसंबर को होनी थी, लेकिन सोनपुर मंडल से रेट लिस्ट नहीं आने के कारण नीलामी नहीं हो सकी. जबकि समानों की नीलामी के लिये पार्सल घर में दो दर्जन से अधिक खरीदार आये हुए थे. दिन के 12 बजे सभी को रेट लिस्ट नहीं आने के बाद नीलामी नहीं होने की सूचना दी गयी. अब यह नीलामी 16 जनवरी हो होगी. कुल दो सौ से अधिक पैकेट सामान की नीलामी होगी. इनमें लगभग तीन दर्जन साइकिलें व मोटर साइकिल शामिल हैं. इन व्यवसायियों को रेलवे ने बार-बार नोटिस भी दी लेकिन व्यवसायियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. व्यापारी महीनों से अपना सामान पार्सल घर में छोड़ने वाले व्यवसायी यदि चाहें तो अब भी उन्हें अपना सामान छुड़ाने का अवसर मिल सकता है. लेकिन इसके लिए उन्हें रेलवे को देरी के लिए जुर्माना चुकाना पड़ेगा.
Advertisement
रेट लिस्ट नहीं आने से रू की निलामी
मुजफ्फरपुर. रेलवे के पार्सल घर से सामान न छुड़ाने वाले व्यापारियों के सामान की नीलामी 16 दिसंबर को होनी थी, लेकिन सोनपुर मंडल से रेट लिस्ट नहीं आने के कारण नीलामी नहीं हो सकी. जबकि समानों की नीलामी के लिये पार्सल घर में दो दर्जन से अधिक खरीदार आये हुए थे. दिन के 12 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement