मुजफ्फरपुर: रमजान से पूर्व के जुमे के दिन पूरे एहतराम से अल्लाह की इबादत करने के लिए लोगों ने खुद को तैयार किया. शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले लोगों को रमजान के बारे में बताया गया. साथ ही शाबान महीने के बाद पूरे महीने अल्लाह की इबादत करने की सीख दी गयी.
रमजान से पूर्व अंतिम जुमा होने के कारण शहर की मसजिदों में मुसलिम समुदाय के लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. मसजिदों में लोगों के बैठने की पूरी व्यवस्था की गयी थी. कई मसजिदों में नमाज से पहले तकरीर हुई. इसमें समाज बंधुओं को रमजान का कायदा, तराबी का नियम व मसजिद में तराबी पढ़ाने वाले मौलवी के बारे में बताया गया.
इस दौरान इमाम ने कहा कि रमजान का एक महीना अल्लाह के बनाये गये कायदे के अनुसार जीना है. यह एक महीने का प्रशिक्षण है. इसके बाद 11 महीने ऐसे ही गुजारने हैं. उन्होंने कहा कि हर मुसलमान का फर्ज है कि रमजान के महीने में इस्लाम के नियमों का पालन करे. खुद को बदले व अल्लाह के कायदों के अनुसार महीने भर गुजारे.