छठे वेतनमान के फैसले पर किचकिच
– महापौर ने नौ बिंदुओं पर नगर आयुक्त से मांगा जवाब – कहा, कर्मियों को छठा वेतनमान देंगे पर पहले आय का बताएं स्त्रोत- सोमवार को हुई बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव हुआ था पास मुजफ्फरपुर. नये वर्ष से निगम कर्मचारियों को छठा वेतनमान देने का एजेंडा बोर्ड से पारित हो गया, लेकिन इस पर […]
– महापौर ने नौ बिंदुओं पर नगर आयुक्त से मांगा जवाब – कहा, कर्मियों को छठा वेतनमान देंगे पर पहले आय का बताएं स्त्रोत- सोमवार को हुई बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव हुआ था पास मुजफ्फरपुर. नये वर्ष से निगम कर्मचारियों को छठा वेतनमान देने का एजेंडा बोर्ड से पारित हो गया, लेकिन इस पर बैठक के बाद मेयर कैबिनेट का जारी किचकिच बरकरार है. सोमवार की रात तक बोर्ड की बैठक में छठा वेतनमान देने की घोषणा करने से साफ इनकार करने वाली महापौर अब नये वर्ष से कर्मचारियों को इसका लाभ देने के पक्ष में है. महापौर वर्षा सिंह ने नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा को पत्र लिख कहा कि उन्हें सदस्यों द्वारा छठा वेतनमान देने के लिए अधिकृत किया गया है. इसके बाद वे बैठक में नये वर्ष से लाभ देने की घोषणा की, लेकिन उन्हें कर्मचारियों को इसका लाभ देने से पहले इस पर होने वाले खर्च की जानकारी लेना आवश्यक है. इसके लिए मेयर ने नगर आयुक्त से नौ बिंदुओं पर जवाब देने को कहा है. इन बिंदुओं पर मांगा जवाब – संवर्ग वार मौजूद वेतनमान व छठा वेतनमान देने के बाद प्रस्तावित वेतनमान. – पिछले दो सालों में कब-कब, कितना-कितना वेतन में बढ़ोतरी हुई. इससे निगम पर क्या बोझ पड़ा. – छठा वेतन आयोग की वेतनमान में बढ़ोतरी के अलावा कौन-कौन सी सिफारिश है? – दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के समायोजन के बाद वेतन मद में कितनी राशि होगी खर्च? – पिछले दो वर्ष में निगम मद में जन-सुविधा, जन-स्वास्थ्य, विकास एवं गरीबी उन्मूलन पर कितना खर्च हुए?