जेल के बाहरी परिसर में गश्त बढ़ायी गयी
मुजफ्फरपुर. कोहरा को लेकर जेल परिसर के चारों ओर गश्त बढ़ाने का निर्देश जेल आइजी प्रेम सिंह मीना ने दी है. इस बीच वॉच टावर पर तैनात सुरक्षाकर्मी को सचेत रहने का निर्देश दिया गया है. एक सेक्शन सैप के जवान रात भर जेल के चारों ओर गश्त करते रहेंगे. जेल परिसर में कोहरा काटने […]
मुजफ्फरपुर. कोहरा को लेकर जेल परिसर के चारों ओर गश्त बढ़ाने का निर्देश जेल आइजी प्रेम सिंह मीना ने दी है. इस बीच वॉच टावर पर तैनात सुरक्षाकर्मी को सचेत रहने का निर्देश दिया गया है. एक सेक्शन सैप के जवान रात भर जेल के चारों ओर गश्त करते रहेंगे. जेल परिसर में कोहरा काटने वाली लाइट भी लगायी गयी है. जेल गेट पर तैनात जवानों को भी सचेत रहने का निर्देश दिया गया है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोहरा को लेकर गश्त बढ़ायी गयी है. वॉच टावर पर तैनात जवानों को अतिरिक्त गोली देकर सचेत रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि वॉच टावर व गश्त लगाने वाले टीम को एक दूसरे से संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया है.