जादू नाम से ही होता है रोमांच : डीआइजी

फोटो ::: माधव 52, 53, 54, 55 मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में जादूगर शंकर सम्राट के शो का उद्घाटन डीआइजी अजय कुमार मिश्रा, मेयर वर्षा सिंह व उप मेयर सैयद माजिद हुसैन ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर डीआइजी श्री मिश्रा ने कहा कि जादू एक ऐसी चीज है जिसके नाम मात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 10:02 PM

फोटो ::: माधव 52, 53, 54, 55 मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में जादूगर शंकर सम्राट के शो का उद्घाटन डीआइजी अजय कुमार मिश्रा, मेयर वर्षा सिंह व उप मेयर सैयद माजिद हुसैन ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर डीआइजी श्री मिश्रा ने कहा कि जादू एक ऐसी चीज है जिसके नाम मात्र से ही रोमांच पैदा होने लगता है. उसके नहीं होने का और जो नहीं है उसके होने का यह अहसास कराता है. यह पूरा-पूरा हाथ की सफाई है, जो यथार्थ प्रतीत होता है. वास्तव में जादू एक स्वस्थ मनोरंजन है. मौके पर जादूगर शंकर सम्राट ने गुलाबी रंग से गुलाब की पंखुरियां निकाल अतिथियों पर वर्षा करा कर उनका स्वागत किया. तालियों से पूरा हॉल गूंज उठा. इसके अलावा उद्घाटन अवसर पर बक्से से लड़की निकाल कर उसे तीन टुकड़े में बांट दिया और फिर उसे जोड़ कर लोगों को चौंका दिया. वहीं ग्लास से कबूतर निकाला, खाली बक्से से कई सामान निकाले, हाथ के इशारे से हवा में लड़की को नचाया. साथ ही भारत माता झंडा लिये हवा में आशीर्वाद देती नजर आयी. इसके अलावे भी कई आइटम प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन कराया.

Next Article

Exit mobile version