स्टेपिंग स्टोन स्कूल में 21 को शैक्षणिक कार्यक्रम
मुजफ्फरपुर . अल्पसंख्यकों के बहुमुखी उत्थान के क्षेत्र में सक्रिय ‘फलाहे’ इंसानियत फाउंडेशन ट्रस्ट की शैक्षणिक इकाई स्टेपिंग स्टोन पब्लिक स्कूल एवं छात्रावास (माड़ीपुर) में 21 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम होगा. एफआइएफ ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इशत्याक अहमद ने बताया कि कार्यक्रम के पहले चरण में शैक्षणिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, कलाओं के प्रदर्शन के साथ […]
मुजफ्फरपुर . अल्पसंख्यकों के बहुमुखी उत्थान के क्षेत्र में सक्रिय ‘फलाहे’ इंसानियत फाउंडेशन ट्रस्ट की शैक्षणिक इकाई स्टेपिंग स्टोन पब्लिक स्कूल एवं छात्रावास (माड़ीपुर) में 21 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम होगा. एफआइएफ ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी मोहम्मद इशत्याक अहमद ने बताया कि कार्यक्रम के पहले चरण में शैक्षणिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, कलाओं के प्रदर्शन के साथ ही क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान चिंतक व लेखक डॉ अबूजर कमालुद्दीन को ट्रस्ट की ओर से सर सैयद अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा.