फर्जी रजिस्ट्री में कातिब समेत सात पर प्राथमिकी
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: गलत तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने पर मुशहरी थाना क्षेत्र के नरसिंगपुर बेदोलिया निवासी सुनैना देवी ने नगर थाने में कातिब संजय कुमार सिंह, नीरज कुमार, राजू सहनी, देवेंद्र सहनी, लखींद्र सहनी, मदन सहनी, मुकेश कुमार व राजनारायण राय पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुनैना का कहना है कि उसके पति मंदबुद्धि के […]
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: गलत तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने पर मुशहरी थाना क्षेत्र के नरसिंगपुर बेदोलिया निवासी सुनैना देवी ने नगर थाने में कातिब संजय कुमार सिंह, नीरज कुमार, राजू सहनी, देवेंद्र सहनी, लखींद्र सहनी, मदन सहनी, मुकेश कुमार व राजनारायण राय पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुनैना का कहना है कि उसके पति मंदबुद्धि के है. राजू व देवेंद्र ने इंदिरा आवास का प्रलोभन देकर उसे निबंधन कार्यालय ले आये. यहां पर कई सादे स्टांप पेपर पर निशान करा लिया. धोखे से 31 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री करा ली. जब जमीन पर कब्जा करने पहुंचे, तो पूरे मामले की जानकारी हुई. नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.