सड़क पर उतरे व्यवसायी तब नाले की सफाई पर निगम राजी

फोटो – सड़क निर्माण से नाले के जाम हो जाने से आक्रोशित थे व्यवसायी – करीब एक घंटे तक सरैयागंज-कंपनीबाग को जाम कर किया प्रदर्शन – डीएसपी व एसडीओ पूर्वी के पहुंचने के बाद शांत हुए व्यवसायी संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरैयागंज-कंपनीबाग मुख्य मार्ग का निर्माण ऊंचा करने कराने एवं सड़क के नीचे से गुजरे नाले के जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 10:02 PM

फोटो – सड़क निर्माण से नाले के जाम हो जाने से आक्रोशित थे व्यवसायी – करीब एक घंटे तक सरैयागंज-कंपनीबाग को जाम कर किया प्रदर्शन – डीएसपी व एसडीओ पूर्वी के पहुंचने के बाद शांत हुए व्यवसायी संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरैयागंज-कंपनीबाग मुख्य मार्ग का निर्माण ऊंचा करने कराने एवं सड़क के नीचे से गुजरे नाले के जाम हो जाने के कारण मंगलवार को फिर सुतापट्टी के व्यवसायियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. मुख्य सड़क को करीब एक घंटे तक के लिए जाम कर दिया. इसके कारण सरैयागंज टावर से लेकर कंपनीबाग जुरन छपरा तक गाडि़यों की लंबी कतारें लग गयी. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस बल के साथ मौके पर डीएसपी नगर अनिल कुमार सिंह व एसडीओ पूर्वी पहुंचे. दोनों पदाधिकारियों ने आक्रोशित व्यवसायियों को काफी समझाया, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. व्यवसायियों का कहना था कि सड़क का निर्माण ऊंचा होने के कारण नाला जाम हो गया है. सोमवार की आधी रात हुई हल्की बारिश में ही सुतापट्टी में पानी लग गया है. निगम को भी कई बार कहा गया, लेकिन नाले की सफाई नहीं हुई. व्यवसायी निगम पदाधिकारियों के साथ सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार के मौके पर बुलाने पर अड़े थे. इसके बाद डीएसपी ने ठेकेदार श्याम बिहारी व निगम के इंजीनियर को मौके पर बुलाया. इसके मंगलवार की रात्रि में सड़क को तोड़ नाला सफाई पर बात बनी. तब जाकर व्यवसायी शांत हुए. विरोध-प्रदर्शन करने वाले में वार्ड पार्षद शीतल गुप्ता के साथ-साथ दीपक तुलस्यान, भूपेश नेमानी, अरुण कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version