मुशहरी प्रखंड व अंचल कर्मियों ने पढ़ा लोक संवेदना का पाठ
प्रशिक्षु आइएएस ने लोगों से मित्रतापूर्ण व्यवहार की दी नसीहत मुशहरी. प्रशिक्षु आइएएस डॉ जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड व अंचल कर्मियों को लोक संवेदना का पाठ पढ़ाया. इस दौरान उन्होंने उपस्थिति अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अपने सहयोगियों के साथ सद व्यवहार करें. उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने. वहीं […]
प्रशिक्षु आइएएस ने लोगों से मित्रतापूर्ण व्यवहार की दी नसीहत मुशहरी. प्रशिक्षु आइएएस डॉ जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड व अंचल कर्मियों को लोक संवेदना का पाठ पढ़ाया. इस दौरान उन्होंने उपस्थिति अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अपने सहयोगियों के साथ सद व्यवहार करें. उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने. वहीं आम लोगों से भी सद व्यवहार की नसीहत दी. आम आदमी व जन प्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने पर किसी भी स्तर के अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी. मौके पर बीडीओ अमरेंद्र पंडित, एमओ संतोष कुमार, बीएओ अजय कुमार, ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक मो अयूब सहित कई लोग मौजूद थे. वहीं मुखिया सुधीर सहनी व मुखिया पति राम विलास राम प्रशिक्षु आइएएस से मिलकर अपनी समस्याएं रखी.