पारू में फुफेरी बहन को गड़ासे से काटा

— पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा मठिया गांव का मामला– पटना में भरती, स्थिति नाजुक पारू. थाना क्षेत्र के कमलपुरा मठिया गांव में मंगलवार को एक युवक ने अपनी फुफेरी बहन को गड़ासे से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे पटना के निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 12:04 AM

— पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा मठिया गांव का मामला– पटना में भरती, स्थिति नाजुक पारू. थाना क्षेत्र के कमलपुरा मठिया गांव में मंगलवार को एक युवक ने अपनी फुफेरी बहन को गड़ासे से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे पटना के निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी गयी है. वहीं घटना के बाद युवक घर छोड़कर फरार है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. लेकिन अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है. साथ ही परिजन भी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि घायल पूजा कुमारी (14) मैट्रिक की छात्रा है. उसके पिता का आठ वर्ष पूर्व निधन हो चुका है. वह कथैया थाना क्षेत्र के सघनपुरा गांव की रहने वाली है. पिता की मौत के बाद उसके नाना भिखर साह उसे अपने पास कमलपुरा मठिया लेकर आये. जहां पूजा पढ़ाई करती थी. बताया जाता है कि पूजा का अपने मामा कंतुलाल साह के पुत्र छोटे लाल (18) से विवाद हो गया. इससे आक्रोशित छोटेलाल ने पूजा पर गड़ासे से उसके हाथ, पैर व गर्दन पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह भी कहा जा रहा है कि उसका एक हाथ शरीर से अलग हो गया है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है. घटना के बाद से उसके नाना का रो-रो का बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version