पाकिस्तान हमला वार्ता

डॉ रत्नेश कुमार(इतिहास, एलएस कॉलेज). इस घटना की जितना भी निंदा की जाये. उतना कम है. यह एक कायरता पूर्वक किया गया कार्रवाई है. अब समय आ गया है कि पूरा भारत-पाकिस्तान समेत पूरे विश्व को आतंकवाद से लड़ने के लिए कमर कसना होगा. इसके लिए आपसी मतभेदों को भुला कर विश्व के पटल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 12:04 AM

डॉ रत्नेश कुमार(इतिहास, एलएस कॉलेज). इस घटना की जितना भी निंदा की जाये. उतना कम है. यह एक कायरता पूर्वक किया गया कार्रवाई है. अब समय आ गया है कि पूरा भारत-पाकिस्तान समेत पूरे विश्व को आतंकवाद से लड़ने के लिए कमर कसना होगा. इसके लिए आपसी मतभेदों को भुला कर विश्व के पटल पर आना होगा. मेरी पूरी संवेदना पीडि़त परिवारों के साथ है.डॉ नवल किशोर प्रसाद सिंह(पूर्व विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र, लंगट सिंह कॉलेज). पाकिस्तान के पेशावर में बर्बरतापूर्वक मासूम बच्चों की जो हत्या की गयी है. इससे पूरा विश्व शर्मसार हुआ है. बच्चे किसी भी राष्ट्र के भविष्य होते है. इस कायरता पूर्ण कुकृत्य करने वाले की जितनी भी भर्त्सना की जाये. वह कम है. ईश्वर पीडि़त परिवार को इस घोर विपत्ति को सहन करने की अपार शक्ति दें. डॉ अंजना कुमारी(फैकल्टी ऑफ कॉमर्स, एलएस कॉलेज). पाकिस्तान में मानवता के दुश्मनों द्वारा नादान बच्चों की जघन्य हत्या ने मानव समुदाय को स्तब्ध व शर्मसार कर दिया है. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि आतंकवादियों का कोई धर्म व जाति नहीं होता है. इस घटना की घोर निंदा करती हूं. साथ ही पीडि़त परिवार के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं.

Next Article

Exit mobile version