गांधी प्रासंगिक हैं, रहेंगे

मुजफ्फरपुर. गांधी के मार्ग पर कदम रखते ही जीवन से उतावलापन समाप्त हो जाता है और जीवन से अंधेरा छंटने लगता है. इसलिए गांधी आज भी प्रासंगिक हैं और कल भी रहेंगे. ये बातें मंगलवार को जीसस एंड मेरी स्कूल के प्राचार्य मुकुट मणि ने कहा. वे गांधी शांति प्रतिष्ठान के तत्वावधान में स्कूल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 12:04 AM

मुजफ्फरपुर. गांधी के मार्ग पर कदम रखते ही जीवन से उतावलापन समाप्त हो जाता है और जीवन से अंधेरा छंटने लगता है. इसलिए गांधी आज भी प्रासंगिक हैं और कल भी रहेंगे. ये बातें मंगलवार को जीसस एंड मेरी स्कूल के प्राचार्य मुकुट मणि ने कहा. वे गांधी शांति प्रतिष्ठान के तत्वावधान में स्कूल में आयोजित गांधी चर्चा को संबोधित कर रहे थे. इस अभियान में पांचवीं से दसवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर निर्णयक मधुमंगल ठाकुर, डॉ कृष्ण मोहन कुमार आदि ने भी विचार रखे. संचालन गांधी विचार अभियान के सचिव अरविंद वरुण एवं शिक्षिका सुमन फ्लोरेंस तथा धन्यवाद ज्ञापन विनय प्रशांत ने किया.

Next Article

Exit mobile version