जमीन के लिए भूमिहीनों ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर: ग्राम सभा व मुहल्ला सभा अभियान समिति के बैनर तले मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में विभिन्न पंचायतों से आये भूमिहीन व पर्चाधारियों ने तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. डीएसपी ने समझाने […]
मुजफ्फरपुर: ग्राम सभा व मुहल्ला सभा अभियान समिति के बैनर तले मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में विभिन्न पंचायतों से आये भूमिहीन व पर्चाधारियों ने तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे.
डीएसपी ने समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी आयुक्त से मिलने की मांग कर रहे थे. तब जाकर समिति के रामानंद राय व सचिव अनिल द्विवेदी के नेतृत्व प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. आयुक्त के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने धरना को खत्म किया.
अनिल द्विवेदी ने बताया कि आयुक्त के आश्वासन पर गांव में कैंप लगाकर पर्चाधारियों के बीच रसीद बंटेगी. कैंप की सूचना पहले दी जायेगी व इस कार्य में समिति से सहयोग लिया जायेगा. समिति संयोजक आनंद पटेल ने कहा की 67 साल में जितनी भी सरकारे आयी. सभी ने दलित-महादलित, पिछड़ा-अति पिछड़ा, आदिवासी के नाम का केवल इस्तेमाल किया.
रामानंद राय की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ. मुख्य वक्ताओं में आप नेता गौरव कुमार, सुखदेव प्रसाद, आनंद पासवान, हीरा साह, केके वर्मा, चंदेश्वर राम, चित्रलेखा देवी, सुजीत कुमार, मो एतेशाप अहमद, दुलारी देवी, संगीता देवी, नरेश पासवान आदि शामिल है. प्रदर्शन में कोठिया, कन्हौली विशुनदत्त, कन्हौली अजरकवे, रोहुआ राजाराम, रोहुआ आपुछ, लदौरा, सुमेरा, डुमरी, पकड़ी, मधुबनी, पताही रूप, जम्हरूआ, परमानंदपुर, खबड़ा, मझौलिया, खरौनाडीह, शहबाजपुर, कोल्हुआ, दादर, कुढ़नी, सकरा, मड़वन, मोतीपुर के दर्जनों पंचायत से सैकड़ों की संख्या में लोग रेल व बस से आयुक्त कार्यालय में पहुंचे.