एलएस कॉलेज शिक्षक संघ में दरार

मुजफ्फरपुर: शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति मामले में एलएस कॉलेज शिक्षक संघ का विवाद खुल कर सामने आ गया है. विवि की ओर से प्रतिनियुक्ति के लिए जारी 60 शिक्षकों की सूची में से मंगलवार की देर शाम तक 32 शिक्षकों ने पीजी विभागों में योगदान दे दिया है. इसमें एलएस कॉलेज के डॉ पंकज कुमार (भौतिकी) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 2:10 AM

मुजफ्फरपुर: शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति मामले में एलएस कॉलेज शिक्षक संघ का विवाद खुल कर सामने आ गया है. विवि की ओर से प्रतिनियुक्ति के लिए जारी 60 शिक्षकों की सूची में से मंगलवार की देर शाम तक 32 शिक्षकों ने पीजी विभागों में योगदान दे दिया है.

इसमें एलएस कॉलेज के डॉ पंकज कुमार (भौतिकी) व डॉ गोपाल जी (भौतिकी) भी शामिल हैं. वहीं एक अन्य प्रध्यापिका डॉ बिभा कुमारी (दर्शनशास्त्र) के भी योगदान की चर्चा होती रही. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. एक अन्य प्रध्यापिका डॉ पुष्पा कुमारी (इतिहास) ने बुधवार को विवि में योगदान देने की बात कही है.

गौरतलब है कि एलएस कॉलेज शिक्षक संघ शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के फैसले का विरोध करते हुए विवि में योगदान नहीं देने की घोषणा की थी. इस संबंध में संघ के सचिव डॉ प्रमोद कुमार ने कहा, संघ ने कॉलेज हित में फैसला लिया है. अधिकांश शिक्षक उसके साथ हैं. विरोध अब भी जारी है.

कुलपति कार्यालय को सौंपा ज्ञापन : एलएस कॉलेज शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रतिनियुक्ति फैसले के विरोध में कुलपति डॉ पंडित पलांडे से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा. नेतृत्व सचिव डॉ प्रमोद कुमार कर रहे थे. हालांकि कुलपति उस समय विवि सीनेट हॉल में आयोजित बैठक में शामिल थे. ऐसे में प्रतिनिधिमंडल ने उनके कार्यालय में मांगों का ज्ञापन सौंपा. की शिक्षक विवि में योगदान नहीं करेंगे.

बुस्टा ने भी किया प्रतिनियुक्ति का विरोध : विवि में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का अब बुस्टा ने भी विरोध शुरू कर दिया है. बुस्टा महासचिव डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा, कुलपति ने यह फैसला विभागाध्यक्षों से विचार-विमर्श के बिना लिया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें अकेले अपने स्तर से ऐसा नहीं करना चाहिए. प्रतिनियुक्ति का आधार नैक की तैयारी को बताया जा रहा है, पर यह निराधार है. एलएस कॉलेज में 120 सृजित पद के मुकाबले 58 शिक्षक ही कार्यरत हैं. बावजूद उसे ए ग्रेड मिला. डॉ सिंह ने एलएस कॉलेज शिक्षक संघ को भी बुस्टा का समर्थन देने की घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version