पीजी सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी
मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में करीब पांच माह के लंबे इंतजार के बाद बुधवार को पीजी सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया गया. इसमें 65 से 70 प्रतिशत छात्र सफल घोषित हुए हैं. रिजल्ट घोषित होने के साथ ही अंक पत्र भी पीजी विभागों व कॉलेजों में भेजे जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. […]
मुजफ्फरपुर.बीआरए बिहार विवि में करीब पांच माह के लंबे इंतजार के बाद बुधवार को पीजी सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया गया. इसमें 65 से 70 प्रतिशत छात्र सफल घोषित हुए हैं. रिजल्ट घोषित होने के साथ ही अंक पत्र भी पीजी विभागों व कॉलेजों में भेजे जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने दी. गौरतलब है कि पीजी के सेमेस्टर सिस्टम के रेगुलेशन को राजभवन से मंजूरी नहीं मिले होने के कारण सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट फंसा हुआ था. राजभवन ने पिछले दिनों रेगुलेशन को मंजूरी दे दी है. इधर, पीजी फोर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया भी जारी है. हालांकि इसे घोषित करने से पूर्व राजभवन से मंजूरी ली जायेगी. कारण राजभवन ने पीजी में सेमेस्टर सिस्टम को 2014-15 से मंजूरी दी है.