मकान खाली करने को लेकर अधिवक्ता को पीटा
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के आजाद रोड चंदवारा में मंगलवार को मकान खाली करने को लेकर मकान मालिक होमा प्रवीण से मारपीट की गयी. वह पेशे से वकील है. इस बाबत नगर थाने में मो सोनू पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उनका कहना था कि वह अपने मकान में अकेली रहती है. उनकी […]
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के आजाद रोड चंदवारा में मंगलवार को मकान खाली करने को लेकर मकान मालिक होमा प्रवीण से मारपीट की गयी. वह पेशे से वकील है. इस बाबत नगर थाने में मो सोनू पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उनका कहना था कि वह अपने मकान में अकेली रहती है. उनकी मां अक्सर गांव से आती-जाती है. चार माह पूर्व मो सोनू व उसकी मां के कहने पर किराये पर मकान दे दिया. दो माह बाद उसकी मां का देहांत हो गया. अकेले होने की वजह से उसे मकान खाली करने को कहा गया तो वह मारपीट करने लगा. इधर, नगर डीएसपी के निर्देश पर नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.