टैक्स सेक्शन के कर्मियों के वेतन से हटी रोक

…. नगर-निगम ….- नगर आयुक्त ने की टैक्स सेक्शन की समीक्षा बैठक – 31 तक करें 1.10 करोड़ वसूली, नहीं तो जनवरी में फिर रुकेगा वेतन संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर की साफ-सफाई व टैक्स वसूली में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों पर निगम जहां कार्रवाई कर रहा है, दूसरी तरफ बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:01 PM

…. नगर-निगम ….- नगर आयुक्त ने की टैक्स सेक्शन की समीक्षा बैठक – 31 तक करें 1.10 करोड़ वसूली, नहीं तो जनवरी में फिर रुकेगा वेतन संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर की साफ-सफाई व टैक्स वसूली में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों पर निगम जहां कार्रवाई कर रहा है, दूसरी तरफ बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है. बुधवार को नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा टैक्स सेक्शन की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने टैक्स वसूली में लगे तहसीलदार व टैक्स दारोगा को ईमानदारी व लगन के साथ टैक्स वसूली करने का निर्देश दिया. उन्होंने 31 दिसंबर तक 1.10 करोड़ रुपये तक का टैक्स वसूली का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है, जिसे हर हाल में पूरा करने का टास्क दिया है. नगर आयुक्त ने वसूली का लक्ष्य निर्धारित करने के साथ ही वार्ड तहसीलदार समेत टैक्स सेक्शन से जुड़े कर्मचारियों के वेतन पर लगी रोक को हटा दिया है. चार तहसीलदार किये गये पुरस्कृत नगर आयुक्त ने टैक्स वसूली में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चार तहसीलदार व सफाई को लेकर एक कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया. पुरस्कृत होने वाले पांचों कर्मचारियों को शूट केस व प्रशस्ति पत्र दिया गया है. इसमें सफाई को लेकर कमल किशोर कौशल को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा टैक्स वसूली को लेकर वार्ड 21 के तहसीलदार मनोज गुप्ता, 23 के सीताराम ठाकुर, 37 के हरि किशोर यादव व वार्ड 44 के शिवनाथ चौधरी को पुरस्कृत किया गया. ये चारों तहसीलदार 60 फीसदी से अधिक टैक्स की वसूली किये हैं.

Next Article

Exit mobile version