डॉ शब्बीर अहमद को अम्बेदकर फेलोशिप सम्मान
मुजफ्फरपुर : महानगर जदयू अध्यक्ष प्रो शब्बीर अहमद को राष्ट्रीय दलित साहित्य सम्मेलन की ओर से डॉ अम्बेदकर फेलोशिप राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है. नई दिल्ली में विगत 13 – 14 दिसंबर को आयोजित 30 वां राष्ट्रीय सम्मेलन में श्री अहमद को पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में अरुणाचल के पूर्व राज्यपाल डॉ ममता प्रसाद, […]
मुजफ्फरपुर : महानगर जदयू अध्यक्ष प्रो शब्बीर अहमद को राष्ट्रीय दलित साहित्य सम्मेलन की ओर से डॉ अम्बेदकर फेलोशिप राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है. नई दिल्ली में विगत 13 – 14 दिसंबर को आयोजित 30 वां राष्ट्रीय सम्मेलन में श्री अहमद को पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में अरुणाचल के पूर्व राज्यपाल डॉ ममता प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी चांद राम, पंजाब विधान सभा के अध्यक्ष सरदार चरणजीत सिंह अटवाल व बुंदेल खंड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो रमेश चंद्रा आदि ने भाग लिया. प्रो शब्बीर अहमद को सम्मानित किये जाने पर शहर के गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है. इनमें प्रो धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रो राकेश कुमार गौातम तालुकदार, डॉ गायत्री पटेल, नरेंद्र पटेल , प्रिशूं मोदी आदि शामिल है.