गरीब महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण देगा इनर ह्वील
फोटो दीपक 11 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरइनर ह्वील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर ने गरीब युवती व महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए ‘रिदम एकेडमी ट्रेनिंग संस्थान’ का शुभारंभ किया. बुधवार को तिलक मैदान स्थित शाही कॉम्पलेक्स में इसका उद्घाटन क्लब की पूर्व अध्यक्ष ऋतु राज ने किया. ऋतु राज ने कहा कि क्लब ने सामाजिक दायित्व के निर्वहन […]
फोटो दीपक 11 नंबरसंवाददाता, मुजफ्फरपुरइनर ह्वील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर ने गरीब युवती व महिलाओं को प्रशिक्षण देने के लिए ‘रिदम एकेडमी ट्रेनिंग संस्थान’ का शुभारंभ किया. बुधवार को तिलक मैदान स्थित शाही कॉम्पलेक्स में इसका उद्घाटन क्लब की पूर्व अध्यक्ष ऋतु राज ने किया. ऋतु राज ने कहा कि क्लब ने सामाजिक दायित्व के निर्वहन करते हुए इस संस्थान की शुरुआत की है. इसमें क्लब के सभी सदस्यों की सहभागीता है. वहीं क्लब की वर्तमान अध्यक्ष शोभा सलामपुरिया ने बताया कि क्लब के लाइट द पार्थ रन के तहत इसकी शुरुआत की गई है. जिसमें गरीब घर की युवती व महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. यहां उन्हें मेंहदी, सिलाई, कढ़ाई, रंगोली, पेंटिंग, ब्यूटीशियन आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. सेंटर की संचालिका ईशा को बनाया गया है जो सभी विधाओं में निपुण है. समय-समय पर क्लब के सदस्य प्रशिक्षण केंद्र का जायजा लेंगे. कोई भी यहां सीधे आकर आवेदन दे सकता है, क्लब के सदस्य उनके आर्थिक स्थिति को देखते हुए मदद करेंगे. मौके पर क्लब की सचिव पूजा सुरेका, कोषाध्यक्ष सोनी वर्मा, एडिटर सुधा सिंह, सुधा प्रसाद, ज्योत्सना राज, शुभा अग्रवाल, कविता मेहता व दर्जनों संख्या में प्रशिक्षणार्थी मौजूद थी.