सदर अस्पताल में 14 पदों पर होगी बहाली
मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में 14 पदों पर संविदा के आधार पर बहाली होगी. केंद्र सरकार की नेशनल प्रोग्राम फॉर कैंसर, डायिबटिज, कार्डियोवेस्कूलर एंड स्ट्रोक (एनपीसीडीसीएस) के तहत संविदा पर कर्मी बहाल किये जायेंगे. राज्य स्वास्थ्य समिति ने सिविल सर्जन से पद का ब्योरा मांगा था. इसके बाद जिला स्वाथ्य समिति ने विमर्श के बाद राज्य […]
मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में 14 पदों पर संविदा के आधार पर बहाली होगी. केंद्र सरकार की नेशनल प्रोग्राम फॉर कैंसर, डायिबटिज, कार्डियोवेस्कूलर एंड स्ट्रोक (एनपीसीडीसीएस) के तहत संविदा पर कर्मी बहाल किये जायेंगे. राज्य स्वास्थ्य समिति ने सिविल सर्जन से पद का ब्योरा मांगा था. इसके बाद जिला स्वाथ्य समिति ने विमर्श के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति को अवगत करा दिया है. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने बताया कि यह आवेदन ऑन लाइन लिया जायेगा. जल्द ही इसके लिए विज्ञापन निकाला जायेगा. इसके लिए पीआरडी को पत्र भेज दिया गया है. कैंसर के इलाज के लिए केंद्र व राज्य 80:20 के अनुपात में खर्च करेगा. जिला स्तर पर प्रोग्राम चलाने के लिए केन्द्र व राज्य की भागीदारी होगी.