नागरिक मोरचा ने दी श्रद्धांजलि
माधव 22मुजफ्फरपुर. नागरिक मोरचा की ओर से शहीद स्मारक पर शोक सभा का आयोजन किया गया. शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए मोरचा के संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि आतंकवाद दुनिया के चुनौती बना हुआ है, जिसमें पाकिस्तान की अहम भूमिका रही है. आज भी पाकिस्तान सचेत हो जाय, अन्यथा आने वाले समय में […]
माधव 22मुजफ्फरपुर. नागरिक मोरचा की ओर से शहीद स्मारक पर शोक सभा का आयोजन किया गया. शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए मोरचा के संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि आतंकवाद दुनिया के चुनौती बना हुआ है, जिसमें पाकिस्तान की अहम भूमिका रही है. आज भी पाकिस्तान सचेत हो जाय, अन्यथा आने वाले समय में पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. श्री सिन्हा ने सैनिक स्कूल पर हुए आतंकी हमले के लिये पाकिस्तान सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. साथ ही नवाज शरीफ को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक आधार नहीं बताया है. शोक सभा में परमेश्वरी देवी, आशा सिन्हा, डॉ सीपी शाही, डॉ हरि किशोर प्रसाद सिंह, राजन कुमार, सत्येंद्र कुमार सत्यन, आलोक कुशवाहा, मो शमीम, मुन्ना अंसारी, रतन लाल साह, दिनेश कुमार चौधरी, सोहन लाल आजाद, मुन्नी चौधरी, अरुण शुक्ला, पारस नाथ प्रसाद, रमेश कुमार मिश्र, राज किशोर सिंह आदि शामिल थे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष मो जमील अख्तर ने प्रेस बयान जारी करके कहा कि पाकिस्तान के पेशावर में सैनिक स्कूल पर आतंकियों द्बारा मासूम बच्चों की निर्मल हत्या एक कायरतापूर्ण हमला है. जिसकी जितनी निंदा की जाय कम है. यह हमला किसी एक मुल्क या व्यक्ति पर नहीं है, बल्कि पूरे दुनिया इंसानियत पर है.