आतंकवाद से लड़ने के लिए होना होगा एकजुट
विज्ञापन की खबर…मुजफ्फरपुर. पाकिस्तान के पेशावर में सैनिक स्कूल में आतंकवादियों के द्वारा बच्चों की निर्मम हत्या की अर्थ एजुकेशन परिवार ने घोर निंदा की है. मंगलवार को पंकज मार्केट स्थित अर्थ एजुकेशन में मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए संस्थान के शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखा. निदेशक आशीष […]
विज्ञापन की खबर…मुजफ्फरपुर. पाकिस्तान के पेशावर में सैनिक स्कूल में आतंकवादियों के द्वारा बच्चों की निर्मम हत्या की अर्थ एजुकेशन परिवार ने घोर निंदा की है. मंगलवार को पंकज मार्केट स्थित अर्थ एजुकेशन में मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए संस्थान के शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखा. निदेशक आशीष त्रिवेदी ने कहा कि 16 दिसंबर की यह घटना मानवता के लिए काला दिन है. संपूर्ण मानव समाज को मिल कर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए काम करना होगा. निदेशक विद्या सागर गुप्ता ने कहा कि इस कायरता पूर्ण घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम होगी. आतंकवाद से लड़ने के लिए पूरे विश्व को एकजुट होना होगा. ताकि दोबारा ऐसी घटना नहीं हो सके. इस दौरान अमरनाथ शुक्ला, आलोक वर्मा, संजीव कुमार, सहर्ष राज, रुपक कुमार, आदित्य कुमार, शिवम सिंह, मिहीर राज, नेहा, श्रुति, कृति, सनोवर, कोमल हुसैन, आकिब हुसैन, अमन केडिया, अमन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. शोकसभा का आयोजन मुजफ्फरपुर. हजरत अली एकेडमी मुजफ्फरपुर के तीनों शाखाओं में शोक सभा का आयोजन किया गया. पेशावर में निर्दोष बच्चों की जघन्य हत्या की निंदा की गयी. एकेडमी के प्राचार्य ने कहा कि मानवता की हत्या करने वाले इंसान कहे जाने के लायक नहीं है.