एक्सप्रेस ट्रेनें आठ घंटे तक हो रही लेट

मुजफ्फरपुर. कोहरे की मार ट्रेनों पर लगातार पड़ रही है. घने कोहरे के कारण ट्रेनें लगातार देरी से जंकशन पर पहुंच रही है. ट्रेनों के रेंगने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुपर फास्ट ट्रेनों को थोड़ी राहत मिली है लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनें आठ घंटे तक लेट चल रही है. विलंब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:02 PM

मुजफ्फरपुर. कोहरे की मार ट्रेनों पर लगातार पड़ रही है. घने कोहरे के कारण ट्रेनें लगातार देरी से जंकशन पर पहुंच रही है. ट्रेनों के रेंगने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुपर फास्ट ट्रेनों को थोड़ी राहत मिली है लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनें आठ घंटे तक लेट चल रही है. विलंब से पहुंचने वाली ट्रेनें जननायक एक्सप्रेस- 8 घंटाशहीद एक्सप्रेस- 5 घंटाआम्रपाली एक्सप्रेस- 8 घंटा वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस- 1 घंटा अवध असम एक्सप्रेस- 2 घंटा पूर्वाचल एक्सप्रेस- 4 घंटास्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस- 4 घंटामौर्य एक्सप्रेस- 2 घंटासप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस- 2 घंटा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- 3 घंटा पवन एक्सप्रेस- 1 घंटा टाटा छपरा- 2 घंटा ग्वालियर बरौनी- 6 घंटा नयू जलपाईगुड़ी- 6 घंटा