24 को विधानसभा का घेराव करेंगे सांख्यिकी सेवक
मुजफ्फरपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवक 24 दिसंबर को विधान सभा का घेराव करेंगे. राज्य के सभी स्वयं सेवक गांधी मैदान में इकट्ठा होकर जुलूस निकालेंगे जो आर ब्लॉक चौराहा होते हुए विधानसभा का घेराव करेगा. यह जानकारी बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी […]
मुजफ्फरपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवक 24 दिसंबर को विधान सभा का घेराव करेंगे. राज्य के सभी स्वयं सेवक गांधी मैदान में इकट्ठा होकर जुलूस निकालेंगे जो आर ब्लॉक चौराहा होते हुए विधानसभा का घेराव करेगा. यह जानकारी बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुरारी प्रसाद यादव ने दी. उन्होंने बताया कि वह सभी सरकार के समक्ष धरना, प्रदर्शन, अनशन के माध्यम से सरकार का ध्यान अपनी समस्याओं पर आकर्षित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन सरकार सौतेलापन व्यवहार कर रही है. सांख्यिकी सेवकों की मांग है कि उनकी सेवा को नियमित किया जाये. सांख्यिकी सेवा नियमावली का निर्धारण, योग्यता अनुसार वेतन-भत्ता का भुगतान, श्रम कानून के तहत सेवा सुरक्षा मिले व दुर्घटना व सामान्य मृत्यु पर सहयोग राशि एवं उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाये. इसके साथ ही दस फरवरी 2014 को 19 अभ्यर्थियों पर हुए मुकदमे को वापस लिया जाये. प्रदेश अध्यक्ष मुरारी प्रसाद यादव ने सभी सांख्यिकी सेवकों को डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पटना पहुंचने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया कि डॉ सिंह ने सरकार को पत्र व फोन के माध्यम से सूचित भी किया लेकिन अभी तक कोई सुधी नहीं ली गई.