महिलाओं को मिली बेहतर खेती की जानकारी
फोटो माधव मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल रोड स्थित कर्मचारी संघ भवन में प्रगति विकास समिति व ऑक्स फैमइंडिया सहयोगी जनसंगठन एकता परिषद के सहभागिता से कृषि के बेहतर विकास के लिये एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया. इसमें भूमिहीन, बंटाईदार महिला किसानों को जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता व जिला कृषि पदाधिकारी ने राष्ट्रीय कृषि विकास […]
फोटो माधव मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल रोड स्थित कर्मचारी संघ भवन में प्रगति विकास समिति व ऑक्स फैमइंडिया सहयोगी जनसंगठन एकता परिषद के सहभागिता से कृषि के बेहतर विकास के लिये एक दिवसीय संवाद कार्यक्रम आयोजन किया गया. इसमें भूमिहीन, बंटाईदार महिला किसानों को जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता व जिला कृषि पदाधिकारी ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, श्री विधि, जैविक खाद, पशुपालन के लिये महिला किसानों को बेहतर खेती की जानकारी दी. कार्यक्रम में तुर्की व सरैया प्रखंड के दस गांवों की महिला पुरुषों ने भाग लिया.संवाद में शामिल प्रांतीय समिति के सदस्य वशिष्ठ कुमार सिंह, संजय प्रसाद, विशेश्वर गुप्ता, राम शीला देवी, कमलेश्वर महतो, नगीना पंडित, लक्ष्मण पंडित, राकेश कुमार, राजेश कुमार ने संवाद में आये महिलाओं व पुरुष किसानों को राष्ट्रीय कृषि योजना, श्रीविधि, जैविक खाद से खेती करने व सरकारी योजनाओं व उनके फायदे के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवनाथ पासवान व संचालन राम लखेंद्र प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन विशेश्वर गुप्ता ने की.
