साहेबगंज में अतिक्रमण के विरोध में अनशन

साहेबगंज. मुक्ति संघर्ष मोरचा के संयोजक भूपनारायण सिंह ने अतिक्रमण के विरोध में गुरुवार को अंचल कार्यालय पर अनशन आरंभ किया. श्री सिंह ने बताया कि थाना नं. पांच, खेसरा नं. 912, बिहार सरकार के अतिक्रमित भूमि को एमके यादव ने गलत तरीके से खाता संख्या 902 के बदले 912 पर अतिक्रमण के विरोध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:02 PM

साहेबगंज. मुक्ति संघर्ष मोरचा के संयोजक भूपनारायण सिंह ने अतिक्रमण के विरोध में गुरुवार को अंचल कार्यालय पर अनशन आरंभ किया. श्री सिंह ने बताया कि थाना नं. पांच, खेसरा नं. 912, बिहार सरकार के अतिक्रमित भूमि को एमके यादव ने गलत तरीके से खाता संख्या 902 के बदले 912 पर अतिक्रमण के विरोध में अनशन पर बैठे है. सभा की अध्यक्षता मिश्री लाल राय ने की. मौके पर बंुदेल पासवान, विजय कुमार गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे. साहेबगंज. नगर पंचायत के समान्य बोर्ड की गुरुवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्ष नपं अध्यक्ष किरण देवी ने की. बैठक में पार्किंग शुल्क वसूलने, सफाई की व्यवस्था को दुरूश्त करने, एवं पूर्व की स्वीकृत योजानओं को क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version