स्वावलंबन प्राण कार्ड के लिए मिला प्रशिक्षण

फोटो :::: दीपक : 02 व 04मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा में गुरुवार को स्वावलंबन योजना स्कीम (एनपीएस) के तहत कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया. कार्यकर्ताओं को बताया गया कि संस्था के द्वारा बनाये जाने वाले स्वावलंबन प्राण कार्ड के साथ ही एक लाख की दुर्घटना बीमा व बीस हजार रुपये के हेल्थ कार्ड वयस्क कामगारों को 370 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 8:02 PM

फोटो :::: दीपक : 02 व 04मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा में गुरुवार को स्वावलंबन योजना स्कीम (एनपीएस) के तहत कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया. कार्यकर्ताओं को बताया गया कि संस्था के द्वारा बनाये जाने वाले स्वावलंबन प्राण कार्ड के साथ ही एक लाख की दुर्घटना बीमा व बीस हजार रुपये के हेल्थ कार्ड वयस्क कामगारों को 370 रुपये की न्यूनतम लागत पर बनाये जायेंगे. कार्यक्रम में संस्था से जुड़े सभी प्रखंडों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. प्रशिक्षण सचिव विभवनाथ नायक, मुख्य राष्ट्रीय प्रशिक्षक गुलजार एच खान, कार्यक्रम प्रबंधक जीतेंद्र सिंह, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक डॉ अपूर्व कुमार, लेखापाल राजीव कुमार मिश्र आदि ने दिया.

Next Article

Exit mobile version