दुष्कर्म के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग
मुजफ्फरपुर. नागरिक मोरचा ने मोतीपुर दुष्कर्म कार्ड की घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है. संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के अमानवीय घटना बिहार को कलंकित करता है. बिहार में बढ़ रहे बलात्कार की घटना से नारी समाज अपने को असुरक्षित महसूस कर […]
मुजफ्फरपुर. नागरिक मोरचा ने मोतीपुर दुष्कर्म कार्ड की घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है. संस्थापक मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के अमानवीय घटना बिहार को कलंकित करता है. बिहार में बढ़ रहे बलात्कार की घटना से नारी समाज अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार में नारी को न्याय और सुरक्षा नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है. निंदा करने वालों में परमेश्वरी देवी, आशा सिन्हा, डॉ सीपी शाही, पारस नाथ प्रसाद, महेंद्र श्रीवास्तव, डॉ हरिकिशोर प्रसाद सिंह, राजन कुमार, सत्येंद्र कुमार सत्यन, आलोक कुशवाहा आदि शामिल थे.