माधोपुर पंचायत में सेविका बहाली के दौरान हंगामा

सबहेड :- ग्रामीणों के हंगामे के बाद बहाली रद मुजफ्फरपुर/कुढ़नीमाधोपुर पंचायत के चकभिखी में गुरुवार को आंगनवाड़ी सेविका की बहाली के दौरान ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. टोला चकभिखी के वार्ड-15 में सेविका बहाली के लिए आम सभा का आयोजन किया गया था. आम सभा के दौरान वार्ड-15 के आवेदकों ने गलत बहाली को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 12:07 AM

सबहेड :- ग्रामीणों के हंगामे के बाद बहाली रद मुजफ्फरपुर/कुढ़नीमाधोपुर पंचायत के चकभिखी में गुरुवार को आंगनवाड़ी सेविका की बहाली के दौरान ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. टोला चकभिखी के वार्ड-15 में सेविका बहाली के लिए आम सभा का आयोजन किया गया था. आम सभा के दौरान वार्ड-15 के आवेदकों ने गलत बहाली को लेकर हंगामा करना शुरु कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि सीडीपीओ पैसा लेकर अवैध तरीके से बहाली कर रही है. हंगामे के दौरान ग्रामीणों ने बहाली रद करने को लेकर खूब नारा लगाया. वार्ड-15 के निवासी रामवचन राय, शंभु राय, सुनीता देवी, अनिल कुमार, बिंदा पासवान, रिंकू देवी ने बताया कि वार्ड-13 के आवेदक की बहाली गलत ढ़ंग से वार्ड -15 में की जा रही है. लोगों ने आरोप लगाया कि वार्ड मेंबर व सीडीपीओ की मिली भगत से गलत बहाली का खेल किया जा रहा है. हंगामे के बाद बहाली के लिए ब्लॉक से आयी सीडीपीओ व पर्यवेक्षक वापस लौट गये. इधर मामले में सीडीपीओ मीनाक्षी कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों के हंगामे के बाद बहाली को रद कर दिया गया है. साथ ही इसके बारे में विभाग को सूचना दे दी गयी है. सीडीपीओ ने बताया कि ग्रामीणों ने रजिस्टर छिन लिया. व उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मी मिलने के बाद ही उक्त गांव में बहाली की तिथि निर्धारित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version