कंबल मिलने पर खुश हुआ बुझावन
फोटो दीपक प्रभात पहलमुजफ्फरपुर. प्रभात खबर के पहल पर प्रसिद्ध शिशु रोग चिकित्सक डॉ अरुण शाह के यहां चौथे साल भी गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है. इस साल के दूसरे दिन गुरुवार को 50 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल मिलने से बुझावन भगत काफी खुश था. वह […]
फोटो दीपक प्रभात पहलमुजफ्फरपुर. प्रभात खबर के पहल पर प्रसिद्ध शिशु रोग चिकित्सक डॉ अरुण शाह के यहां चौथे साल भी गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है. इस साल के दूसरे दिन गुरुवार को 50 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल मिलने से बुझावन भगत काफी खुश था. वह बार बार इसके लिये श्री शाह व कंबल बांट रहे लोगों दुआएं दे रहा था. ब्रहपुरा पुलिस लाइन में झोपड़ी में रहने वाले बुझावन कह रहा था कि इस ठिठुरन भरी ठंड में उसे इस कंबल से राहत मिली है. बुझावन की तरह ही अन्य गरीब व रिक्शा चालक कंबल मिलने से काफी खुश थे. श्री शाह कंबल बांटने का यह अभियान पांच दिनों तक चलायेंगे. कंबल वितरण में महेश्वर मिश्रा, केशर हसन, केदार महतो, संजीत वर्मा, राम कुमार मोती, अरविंद झा, राहुल कुमार, विदेश्वर ठाकुर, राकेश झा, मनोज कुमार, पीर मुहम्मद, छोटे ठाकुर, विनय कुमार शामिल थे.