भुकंप के झटके से घर से बाहर निकले लोग

सगे संबंधी व दोस्तों को भूकंप के बाद लगाने लगे फोन अखबारों के दफ्तरों में भी बजने लगे फोन मुजफ्फरपुर. भूकंप के हल्के झटके महसूस करने के साथ ही लोग घर छोड़ कर बाहर भागने लगे. अपने सगे संबंधी व दोस्तों को भूकंप की सूचना देने के साथ ही उनके क्षेत्र में भी भूकंप की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 1:02 AM

सगे संबंधी व दोस्तों को भूकंप के बाद लगाने लगे फोन अखबारों के दफ्तरों में भी बजने लगे फोन मुजफ्फरपुर. भूकंप के हल्के झटके महसूस करने के साथ ही लोग घर छोड़ कर बाहर भागने लगे. अपने सगे संबंधी व दोस्तों को भूकंप की सूचना देने के साथ ही उनके क्षेत्र में भी भूकंप की स्थित की जानकारी लेने लगे. गुरुवार की रात 9.2 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस हुआ. मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है. भूकंप करीब 5 से 7 सेकेंड तक महसूस किये गये. उत्तर बिहार के सभी जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. उचे मकानों पर भूकंप के झटके अधिक महसूस किये गये. कई जगहों पर लोग इससे अनभिज्ञ रहे. एक दूसरे द्बारा बताये जाने पर उन्हें भूकंप की जानकारी मिली. लेकिन इस भूकंप से किसी प्रकार की कोई नुकसान की खबर नहीं है. कई लोगों को तो भूकंप की जानकारी टीवी चैनल पर समाचार देखने के बाद मिली. इसके बाद वह एक दूसरे को इसकी जानकारी लेने लगे. अखबार के दफ्तर में भी फोन की घंटी लगातार बजने लगी. लोग भूकंप के बारे में जानकारी लेने लगे. मिठनपुरा निवासी शंकर मिश्रा चौकी पर बैठे हुए थे. उनका चौकी जब मचमचाया तो वह बाहर निकल कर लोगों को भूकंप आने की सूचना देने लगे. मिठनपुरा के ही अर्चना शाही खाना खा रही थी कि उन्हें भूकंप का झटका महसूस हुआ. वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर से बाहर निकल गयी. यह हाल शहर के विभिन्न मुहल्लों का रहा.

Next Article

Exit mobile version