बाइक दुर्घटना में एक की मौत, एक जख्मी
– मृतक मुजफ्फरपुर के जनार-बेदौल का था रहने वाला- जख्मी युवक का एसकेएमसीएच में चल रहा इलाज संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड में रून्नीसैदपुर थाना अंतर्गत गाढ़ा कर्पूरी चौक के समीप हुई बाइक दुर्घटना में जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं उस पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान […]
– मृतक मुजफ्फरपुर के जनार-बेदौल का था रहने वाला- जख्मी युवक का एसकेएमसीएच में चल रहा इलाज संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रोड में रून्नीसैदपुर थाना अंतर्गत गाढ़ा कर्पूरी चौक के समीप हुई बाइक दुर्घटना में जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं उस पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के जनार-बेदौल निवासी फेकू राम का 30 वर्षीय पुत्र सर्वजीत कुमार के रूप में की गयी है. वहीं घायल युवक सर्वजीत का पड़ोसी एवं पुकार पासवान का पुत्र 25 वर्षीय सुनील कुमार पासवान बताया गया है. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने सुनील की स्थिति भी चिंताजनक बतायी है. बताया जाता है कि सर्वजीत व सुनील दोनों एक ही बाइक से सीतामढ़ी के लगमा गया था. लगमा में सुनील की ससुराल है. शाम में घर लौटने के दौरान गाढ़ा कर्पूरी चौक के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया जहां गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. यहां लाये जाने के दौरान सर्वजीत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं सुनील को इमरजेंसी वार्ड में भरती कर इलाज किया जा रहा है. सूचना मिलने पर दोनों युवकों के परिजन भी मेडिकल पहुंच चुके थे. उनका कहना था कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक रून्नीसैदपुर पुलिस के कब्जे में है. सर्वजीत के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा.