— बरोजगार युवकों ने महादलित परिवारों को दिया रोजगार– आठ सफाई कर्मियों को किया बहाल– सुबह होते ही कचरा का नामो निशान नहीं,नगर निगम की तर्ज पर चल रहा सफाईफोटो अटैचमीनापुर. मुस्तफागंज के युवाओं के राह को सार्थक कर व्यवसायियों ने नया मिसाल कायम किया है. मीनापुर के मुस्तफागंज बाजार में सुबह होते ही दिखने लगता है. नगर निगम की तर्ज पर अब यहां सफाई होती है. सैनिटेशनल डेवलपमेंट कमेटी मुस्तफागंज के युवाओं ने स्वच्छता का संकल्प लिया है. अब यहां दुकानदारों के झाड़ू लगाने की जरूरत नहीं पड़ती. अब यहां सफाई कर्मी झाड़ू लगाते है. आठ सफाई कर्मियों की बहालीकमेटी के युवाओं ने आठ सफाई कर्मियों की बहाली की है. इसमें प्रत्येक सफाई कर्मी को दो हजार रुपये हर महीने मिलता है. सफाई पर निगरानी के लिए लड्डू मलिक को रखा गया है. प्रत्येक दुकानदारों से प्रतिदिन दो रुपये के हिसाब से वसूली होती है. पैसा घटने पर ये बेरोजगार युवा अपने घर से पैसा लगाते है. कचरा उठाने के लिए युवाओं ने किराये पर ठेला टेंपो भी ले लिया है. कूड़े के ढेर को जगह-जगह से उठाकर कही दूसरे जगह फेंका जाता है.सैनिटेशनल डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष धीरज कुमार, उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, सचिव उदय कुमार गौरव कहते है कि युवाओं की सोच से ही देश बदलेगा. स्वच्छता का संकल्प रंग लाने लगा है. युवा नेता सुबोध कुमार, शशिरंजन कुमार, अरविंद कुमार, चंदन कुमार पांडेय, मिंटू कुमार व बबलू कुमार ने कहा की स्वच्छता के क्षेत्र में कई और कदम उठाये जायेंगे. मुस्तफागंज के चौक-चौराहों पर डस्टबीन व फूलों का गमला भी लगेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
दो रु पये में चकाचक होता है मुस्तफागंज बाजार
— बरोजगार युवकों ने महादलित परिवारों को दिया रोजगार– आठ सफाई कर्मियों को किया बहाल– सुबह होते ही कचरा का नामो निशान नहीं,नगर निगम की तर्ज पर चल रहा सफाईफोटो अटैचमीनापुर. मुस्तफागंज के युवाओं के राह को सार्थक कर व्यवसायियों ने नया मिसाल कायम किया है. मीनापुर के मुस्तफागंज बाजार में सुबह होते ही दिखने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement