सरैया बीडीओ ने लिया विद्यालयों का जायजा
सरैया. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का जायजा लिया. बीडीओ ने बताया कि हाइस्कूल पोखरैरा में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था. वहीं बुनियारी विद्यालय पोखरैरा में उपस्थिति छात्रों की संख्या से अधिक बनायी गयी थी. जबकि प्राथमिक विद्यालय रामकृष्ण दूबियाही में किचेन शेड नहीं बना है. […]
सरैया. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का जायजा लिया. बीडीओ ने बताया कि हाइस्कूल पोखरैरा में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था. वहीं बुनियारी विद्यालय पोखरैरा में उपस्थिति छात्रों की संख्या से अधिक बनायी गयी थी. जबकि प्राथमिक विद्यालय रामकृष्ण दूबियाही में किचेन शेड नहीं बना है. मध्याह्न भोजन कक्षा में ही बन रहा था. इस पर बीडीओ ने प्रधानाध्यापक को आवश्यक सुझाव दिया. पंचायत सचिवों को पंचायत भवन में ड्यूटी करने का निर्देश सरैया. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों को पंचायत भवन या मिश्रित सामुदायिक भवन में ड्यूटी करने का निर्देश दिया है. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के मधौल, बखड़ा, कोन्हुआ, अंबारा तेज सिंह आदि पंचायतों से शिकायत मिली थी कि पंचायत सेवक मुखिया के दरवाजे पर बैठकर काम करते हैं. शिविर में 17 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन सरैया. स्थानीय पीएचसी में शुक्रवार को शिविर लगाकर 17 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन डॉ गणेश सिंह ने किया. मौके पर अलख निरंजन, रेखा कुमारी, शिवबालक आदि मौजूद थे.