बैडमिंटन व कैरम में छात्राओं का बेहतरीन प्रदर्शन
फोटो है. मुजफ्फरपुर . गोला बांध रोड स्थित राजकीयकृत श्रीराधा कृष्ण केडिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को बैडमिंटन, शतरंज व कैरम की प्रतियोगिता में छात्राओं ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या मीना कुमारी ने खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया. सभी मैच शारीरिक शिक्षक कुमार आदित्य, शशिभूषण पटेल व चंदन […]
फोटो है. मुजफ्फरपुर . गोला बांध रोड स्थित राजकीयकृत श्रीराधा कृष्ण केडिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को बैडमिंटन, शतरंज व कैरम की प्रतियोगिता में छात्राओं ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या मीना कुमारी ने खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया. सभी मैच शारीरिक शिक्षक कुमार आदित्य, शशिभूषण पटेल व चंदन की देखरेख में संपन्न हुआ. प्रतियोगिता का परिणाम बैडमिंटन में ज्योति ने पूजा को 21-17 से पराजित किया. इसी तरह आकांक्षा ने रानी को 16-21 से, निधी कुमारी ने मीनी को 21-19 से, पल्लवी ने सुप्रिया को 21-14 से, कुसुम ने भारती को 21-13 से, शालू ने नेहा को 21-18 से, आरुषी ने इंदू को 21-10 से, सपना ने अंशु को 21-12 से, काजल ने निधी को 21-15 से, मीशू ने सुषमा को 21-16 से, कोमल ने रौशनी को 21-18, पुष्पांजलि ने रश्मि को 21-14 से, सविता ने प्रियंका को 21-11, आरती ने कंचन को 21-16, आलिया राज ने रौशनी को 21-18 से व दीप शिखा ने पूजा को 21-10 से हरा कर प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली. प्री क्वार्टर फाइनल कैरम प्रतियोगिता में शालू ने आरुषी को, चांदनी ने पूजा को, नीशू ने राधा को, रेखा ने लक्ष्मी को, पूजा ने अंजलि को, मधु ने निधी को, लक्ष्मी ने पुष्पांजलि को व कुसुम ने अंकिता को हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पा लिया. शतरंज के क्वार्टर फाइनल में पुष्पांजलि ने शिप्रा को 11वें चाल में, विजेता ने दीपशिखा को 9 वें चाल में, आकांक्षा ने रुबी को 22 वें चाल में हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पा लिया.