दुकानदारों ने नशेड़ी पुलिस ड्राइवर को पीटा
इलायची को ले कर पान दुकानदार से भिड़ा ड्राइवरनशे की हालत में गांधी गोलंबर को भी मारी ठोकरलोगों का आक्रोश देख भागा ड्राइवरथानेदार को बुलाने की मांग पर अड़े थे दुकानदारढाका. स्थानीय थाना के ड्राइवर ने नशे की हालत में एक दुकानदार को पीट दिया. इसके बाद स्थानीय दुकानदार आक्रोशित हो गये व ड्राइवर की […]
इलायची को ले कर पान दुकानदार से भिड़ा ड्राइवरनशे की हालत में गांधी गोलंबर को भी मारी ठोकरलोगों का आक्रोश देख भागा ड्राइवरथानेदार को बुलाने की मांग पर अड़े थे दुकानदारढाका. स्थानीय थाना के ड्राइवर ने नशे की हालत में एक दुकानदार को पीट दिया. इसके बाद स्थानीय दुकानदार आक्रोशित हो गये व ड्राइवर की पिटाई कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नशे की हालत में ड्राइवर उपाध्याय ढाका गांधी चौक पहुंचा. नशे का आलम यह था कि जीप से उसने गांधी गोलंबर में ठोकर भी मार दी. इसके बाद उसने पान दुकानदार ओम प्रकाश राउत के दुकान पर पहुंच इलायची की मांग की. देर होने पर उसने दुकान का सामान फेंक दिया और ओम प्रकाश के साथ मारपीट करने लगा. यह देख आसपास के दुकानदार इक्ट्ठे हो गये और आक्रोशित हो कर ड्राइवर की पिटाई कर दी. लोगांे का आक्रोश देख ड्राइवर वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गया. समाचार प्रेशन तक गांधी चौक पर दर्जनों दुकानदार जमे थे और थानेदार भागीरथ प्रसाद को बुलाने की मांग पर अड़े थे. दुकानदारों ने घटना की सूचना एसपी को भी दे दी है.