शराब कारोबारी ने युवक को चाकू मारा
फोटो : सोमनाथ. 4सदर थाना के खबड़ा गांव का मामला- महिला को घायल कर सोने की चेन छीनी- जमीन के लिए पड़ोसियों में था विवाद- बर्द्धमान में शराब का कारोबार करता है आरोपितसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के खबड़ा निवासी विकास कुमार को पड़ोसी व शराब कारोबारी ने चाकू मार कर घायल कर दिया. दोनों में […]
फोटो : सोमनाथ. 4सदर थाना के खबड़ा गांव का मामला- महिला को घायल कर सोने की चेन छीनी- जमीन के लिए पड़ोसियों में था विवाद- बर्द्धमान में शराब का कारोबार करता है आरोपितसंवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र के खबड़ा निवासी विकास कुमार को पड़ोसी व शराब कारोबारी ने चाकू मार कर घायल कर दिया. दोनों में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान विकास की पत्नी के साथ भी मारपीट कर उनके गले से ढाई भर सोने की चेन छीन ली गयी. परिजनों ने उन्हें घायल स्थिति में सदर अस्पताल में भरती कराया है. घायल विकास ने सदर थाना में शराब कारोबारी अजय कुमार व अन्य के खिलाफ आवेदन दिया है. बताया जाता है कि खबड़ा निवासी विकास कुमार के पिता स्वर्गीय श्याम किशोर शर्मा ने 1983 में अपनी बहन के साथ मिलकर दो कट्ठा जमीन खरीदी थी. पांच साल पहले विकास के रिश्तेदार ने हाजीपुर दिग्घी निवासी व कोलकाता बर्द्धमान में शराब कारोबारी अजय कुमार उर्फ मंकू से 17 धूर जमीन बेच की थी. लेकिन, अजय दबंगता से उनकी पूरी जमीन हड़प कर मकान बनवाने की तैयारी कर रहा था. इस बात पर दोनों परिवारों में पहले से विवाद चल रहा था. शुक्रवार सुबह करीब दस बजे अजय ने मकान बनवाने के लिए मजदूरों को बुलाया था. विकास ने इसका विरोध किया. विवाद इतना बढ़ गया कि अजय व उसके परिजनों ने विकास पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.