मीना बाजार की दो सौ दुकानें राख
मुजफ्फरपुर: कंपनीबाग स्थित मीना बाजार में शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे भीषण आग लग गयी. इसमें दो सौ अधिक दुकानें जल कर राख हो गयीं. आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 24 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका . देर रात तक मलबे से आग […]
मुजफ्फरपुर: कंपनीबाग स्थित मीना बाजार में शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे भीषण आग लग गयी. इसमें दो सौ अधिक दुकानें जल कर राख हो गयीं. आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 24 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका . देर रात तक मलबे से आग व धुआं निकलता रहा.
इस घटना में 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. आग पर काबू पाने के लिए आसपास के जिलों समेत दमकल की 15 गाड़ियां लगी थीं. इनसे सौ से अधिक टैंकर पानी का इस्तेमाल किया गया. मीना बाजार में दो सौ से अधिक दुकानें हैं. इनमें ज्यादातर कपड़े व बरतन की दुकानें हैं. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र व नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने मौके का जायजा लिया. देर शाम प्रभारी डीएम कंवल तनुज ने मौके का निरीक्षण किया.
बताया जाता है कि तड़के तीन बजे मार्केट के अंदर पाकीजा होटल के पास से आग की लपट निकली थी. मार्केट में दुकान के कई स्टाफ सोये हुए थे. आग लगने पर लोगों ने शोर मचाया. इसी बीच नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. फायर ब्रिगेड को सूचना देकर गश्ती में तैनात जमादार विजय शंकर सिंह ने साढ़े तीन बजे थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा को घटना की जानकारी दी.
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती पार्टी ने तबतक पीआइआर को पूरे मामले की जानकारी दे दी थी. सुबह चार बजे के आसपास आग की लपटों ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंची. आग इतना भयंकर रूप ले चुका था कि दमकल की गाड़ी से पानी फेंके जाने का असर नहीं हो रहा था. तबतक कई दुकानदार पहुंच चुके थे. उनके सामने ही उनकी दुकान जल रही थी. आग की लपटें धीरे-धीरे तेज होती जा रही थीं.
फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब समाहरणालय स्थित पंप पर पानी भरने पहुंची तो ऑपरेटर के नहीं होने से थोड़ी देर हो गयी. इससे दुकानदार आक्रोशित हो गये थे. हालांकि उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराया गया.
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
आग के विकराल रूप को देखते हुए निकटवर्ती चकिया, महुआ, मोतीपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी सहित कई जिलों से दमकल की गाड़ियां बुलायी गयीं. सुबह आठ बजे के आसपास आग को नियंत्रित कर लिया गया. हालांकि थोड़ी-थोड़ी देर पर आग भड़क रही थी. देर शाम तक कई दुकानों से धुआं निकल रहा था. आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया था.
बंद रहीं सदर अस्पताल रोड की दुकानें
मीना बाजार में लगी आग की चपेट में आने से सदर अस्पताल रोड की कई दुकानें भी जल कर खाक हो गयीं. कई दुकानदार अपनी दुकानें खाली कर सामान को सड़क पर ही रख रहे थे. आग इतनी भयंकर थी कि लपटें सिटी पार्क तक पहुंच गयी थीं. मौके नगर निगम सहित एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार मौजूद थे. शुक्रवार देर शाम तक सदर अस्पताल रोड की सभी दुकानें बंद थीं. यहीं नहीं, कंपनीबाग मस्जिद के पास के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर रखी थीं.