जेल में जलने लगा अलाव
मुजफ्फरपुर. ठंड बढ़ते ही कैदियों के लिये दिन से रात तक अलाव की व्यवस्था शुरू हो गयी है. 24 घंटा अलाव जलाने का निर्देश केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने दिया है. उन्होंने कैदियों की हल्की तबीयत खराब होने पर उसे तुरंत जेल अस्पताल में भरती करने को कहा है. बूढ़े कैदियों को गरम […]
मुजफ्फरपुर. ठंड बढ़ते ही कैदियों के लिये दिन से रात तक अलाव की व्यवस्था शुरू हो गयी है. 24 घंटा अलाव जलाने का निर्देश केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने दिया है. उन्होंने कैदियों की हल्की तबीयत खराब होने पर उसे तुरंत जेल अस्पताल में भरती करने को कहा है. बूढ़े कैदियों को गरम कपड़े अलग से दिये गये हंै. साथ ही अन्य कैदियों के बीच कंबल का वितरण कर दिया गया है. रातों को कैदियों के वार्ड के समीप अलाव की व्यवस्था की गयी है. केंद्रीय जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने कहा कि अगर किसी कैदी को अलग से कंबल चाहिए तो उसे भी कंबल दिया जा रहा है. जेल में करीब दो दर्जन से अधिक बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. बच्चों को जेल प्रशासन की ओर से स्वेटर व टोपी दी गयी है. इसके अलावा बच्चों को दूध भी अलग से दिया जा रहा है. महिला कैदियों को श्वेटर व चादर दिये गये हैं.