बैंक हड़ताल का समर्थन करेंगे रिटायर्ड बैंककर्मी
मुजफ्फरपुर. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू)ने जनवरी में सात व 21-24 जनवरी तक देशव्यापी बैंकों की हड़ताल होने जा रही है. इस हड़ताल में बैंक के रिटायर्ड कर्मियों का पूर्ण सहयोग रहेगा. यह निर्णय शनिवार को बैंक रिटायरीज फेडेरेशन ऑफ बिहार (ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडेरेशन से संबंद्ध) की बैठक में लिया गया. कलमबाग […]
मुजफ्फरपुर. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू)ने जनवरी में सात व 21-24 जनवरी तक देशव्यापी बैंकों की हड़ताल होने जा रही है. इस हड़ताल में बैंक के रिटायर्ड कर्मियों का पूर्ण सहयोग रहेगा. यह निर्णय शनिवार को बैंक रिटायरीज फेडेरेशन ऑफ बिहार (ऑल इंडिया बैंक रिटायरीज फेडेरेशन से संबंद्ध) की बैठक में लिया गया. कलमबाग रोड स्थित सेंट्रल बैंक रिटायरिज वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय में विभिन्न संगठनों के रिटायरिज संगठनों की बैठक अशोक कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिला इकाई के गठन पर भी निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि सभी रिटायरिज संगठन के प्रतिनिधि बैंक हड़ताल में अपने साथियों का पूर्ण सहयोग करेंगे. बैठक में संयोजक इंद्रदेव प्रसाद सिन्हा, एनकेे सिन्हा, बीएन सिन्हा, अरूण कुमार, सुजीत कपूर, एसएस शुक्ला, एके सिन्हा, रामगोपाल साहू, मनोरंजन गुप्ता, एके मल्लिक, विनोद शरण, एमपी कर्ण, महेंद्र साहू, डीके चट्टोपाध्याय, यूपी श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार रखे.