गायघाट में अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड़ की मौत

— गायघाट थाना के बबुल बन्नी चौक के पास हुआ हादसागायघाट. थाना क्षेत्र के बबुल बन्नी चौक के पास असिया जाने वाली सड़क पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान जारंग ठोंक निवासी इंद्रदेव सिंह(50 वर्ष) के रूप में की गयी. गायघाट पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 7:02 PM

— गायघाट थाना के बबुल बन्नी चौक के पास हुआ हादसागायघाट. थाना क्षेत्र के बबुल बन्नी चौक के पास असिया जाने वाली सड़क पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान जारंग ठोंक निवासी इंद्रदेव सिंह(50 वर्ष) के रूप में की गयी. गायघाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. जानकारी के अनुसार इंद्रदेव दिल्ली से आ रहे थे. शनिवार की सुबह चार बजे वह पटना वाली बस से बबुलबन्नी चौक पर उतर कर पैदल अपने गांव जा रहे थे. उस वक्त काफी कुहासा था. गांव की तरफ से आने वाले अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया.जहां घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं ठोकर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखा तो मृतक की पहचान हुई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ सामाजिक अंकेक्षण गायघाट. समेकित बाल विकास सेवा योजना के तहत प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण समिति की ओर से सामाजिक अंकेक्षण किया गया. सीडीपीओ कुसुम कुमारी ने बताया कि कई केंद्रों पर पहुंचकर सामाजिक अंकेक्षण का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version