भाजपा दे विस चुनाव में ब्राह्मणों को टिकट
मुजफ्फरपुर. भाजपा विस चुनाव में ब्राह्मण जाति के लोगों को टिकट दे. अब तक ब्राह्मण समाज में ईमानदारी व निष्ठा से राज धर्म का पालन करता आया है, लेकिन अब ओछी राजनीति के कारण समाज का विघटन हो रहा है. चाणक्य विद्यापति सोसाइटी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय को इसके लिए पत्र लिखा […]
मुजफ्फरपुर. भाजपा विस चुनाव में ब्राह्मण जाति के लोगों को टिकट दे. अब तक ब्राह्मण समाज में ईमानदारी व निष्ठा से राज धर्म का पालन करता आया है, लेकिन अब ओछी राजनीति के कारण समाज का विघटन हो रहा है. चाणक्य विद्यापति सोसाइटी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय को इसके लिए पत्र लिखा है. टिकट बंटवारे के दौरान औराई, बरूराज, कुढ़नी व कांटी विस क्षेत्र में ब्राह्मण जाति के उम्मीदवार को प्राथमिकता दे. यह जानकारी सोसाइटी के प्रवक्ता दीपक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी.