वाई फाइ से लैस होगा सिवाइपट्टी थाना

— केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने किया निरीक्षण– तीन माह के भीतर नये भवन में होगा शिफ्ट मीनापुर. सिवाइपट्टी थाना को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग में करीब तीन करोड़ की लागत से बन रहे निर्माणाधीन थाना भवन का शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 8:03 PM

— केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने किया निरीक्षण– तीन माह के भीतर नये भवन में होगा शिफ्ट मीनापुर. सिवाइपट्टी थाना को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग में करीब तीन करोड़ की लागत से बन रहे निर्माणाधीन थाना भवन का शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने निरीक्षण किया. हरिओम व मो आरिफ के नेतृत्व में पहुंची मंत्रालय की टीम ने निर्माण कार्य का जायजा लिया. टीम ने थाना को वाईफाइ व इंटरनेट से लैस करने की तैयारी शुरू कर दी है. तीन माह के भीतर नये भवन में शिफ्ट होगा थानासिवाइपट्टी थाना बीते कई दशक से किराये के जर्जर भवन में चल रहा था. थानाध्यक्ष अरुणजय कुमार ने बताया कि तीन माह के भीतर सिवाइपट्टी थाना नये भवन मे शिफ्ट हो जायेगा. थाना के ऊपरी मंजिल पर सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगा. नीचे प्रशासनिक भवन होगा. महिला व पुरु ष के लिए अलग हाजत बनाया गया है. थाने के अधिकारी व सुरक्षा बलों के ठहरने की भी व्यवस्था की गयी है. नि:शक्त आरोपितों के लिए अलग से रैंप बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version