अब पोषाहार बच्चों व महिलाओं को मिलेगा अंडा
मडवन. प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण की गयी. इस दौरान संबंधित पर्यवेक्षिका ने केंद्र पर सेविका के कार्यकलाप की जानकारी ली गयी. पर्यवेक्षिकाओं ने लोगों को जानकारी दी कि अब पोषाहार में अंडा भी दिया जायेगा. प्रत्येक बुधवार को 56 बच्चों को व शुक्रवार को 96 उबले अंडे बच्चों व […]
मडवन. प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को सामाजिक अंकेक्षण की गयी. इस दौरान संबंधित पर्यवेक्षिका ने केंद्र पर सेविका के कार्यकलाप की जानकारी ली गयी. पर्यवेक्षिकाओं ने लोगों को जानकारी दी कि अब पोषाहार में अंडा भी दिया जायेगा. प्रत्येक बुधवार को 56 बच्चों को व शुक्रवार को 96 उबले अंडे बच्चों व लाभान्वित महिलाओं को केंद्र पर ही खिलाया जायेगा. जो बच्चे व महिलाएं अंडा नहीं खायेंगी, उन्हें सोयाबीन दिया जायेगा. सीडीपीओ कुमारी आलोका ने बताया कि अंकेक्षण के माध्यम से लोग जागरूक होते हैं. केंद्रों का पर्यवेक्षिका कुमारी सरोज, कुमारी रूबी कुमारी, सुमित्रा शिखा राज आदि ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया.