विज्ञापन : वेनस वाशिंग मशीन का न्यू इयर ऑफर
मुजफ्फरपुर. वेनस पोर्टेबल वाशिंग मशीन ने ग्राहकों के लिए न्यू इयर ऑफर निकाला है. इसके तहत ग्राहकों को ऑफर मूल्य 3499 रुपये में मशीन तो मिल ही रही है, साथ में एक टब भी मुफ्त दिया जा रहा है. यह ऑफर एक जनवरी तक चालू रहेगा. मार्केटिंग एसोसिएट सर्वोदय इंटरप्राइजेज के हेड सुधीर ने बताया […]
मुजफ्फरपुर. वेनस पोर्टेबल वाशिंग मशीन ने ग्राहकों के लिए न्यू इयर ऑफर निकाला है. इसके तहत ग्राहकों को ऑफर मूल्य 3499 रुपये में मशीन तो मिल ही रही है, साथ में एक टब भी मुफ्त दिया जा रहा है. यह ऑफर एक जनवरी तक चालू रहेगा. मार्केटिंग एसोसिएट सर्वोदय इंटरप्राइजेज के हेड सुधीर ने बताया कि बिहार में मशीन का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. हॉस्टल के विद्यार्थियों से लेकर नौकरीपेशा, व्यवसायी, किसान-मजदूर आदि भी इसे खरीद रहे हैं. साइज में महज एक हाथ की वाशिंग मशीन किसी भी मशीन से बेहतर परिणाम देती है. इस पर एक साल की वारंटी भी है. यह पूरी तरह सुरक्षित और मेन्टेनेंस फ्री भी है. इसे बाल्टी या टब में फिट करके मात्र पांच मिनट में कपड़े साफ हो जाते हैं. इसके इस्तेमाल से सर्फ, बिजली और पानी की भी बचत होती है.