एनसीसी:: सैकड़ों एनसीसी कैडेटों ने किया संयुक्त भवन का साफ सफाई
फोटो है. दीपक(एनसीसी)मुजफ्फरपुर. 32 बिहार एनसीसी बटालियन ने ग्रुप हेडक्वाटर्र के कमान कमांडर कर्नल प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में शनिवार को संयुक्त भवन के आस-पास की साफ-सफाई की गई. इसमें 32 बिहार के सीओ लेफ्ट.कर्नल प्रवीर ढ़ौडियाल, सूबेदार मेजर फान बहादुर गुरूंग, एनसीसी पदाधिकारी, प्रधान लिपिक मो0 शाहिद प्रवेज आलम, सैन्य एवं असैन्य कर्मचारियों एवं […]
फोटो है. दीपक(एनसीसी)मुजफ्फरपुर. 32 बिहार एनसीसी बटालियन ने ग्रुप हेडक्वाटर्र के कमान कमांडर कर्नल प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में शनिवार को संयुक्त भवन के आस-पास की साफ-सफाई की गई. इसमें 32 बिहार के सीओ लेफ्ट.कर्नल प्रवीर ढ़ौडियाल, सूबेदार मेजर फान बहादुर गुरूंग, एनसीसी पदाधिकारी, प्रधान लिपिक मो0 शाहिद प्रवेज आलम, सैन्य एवं असैन्य कर्मचारियों एवं एनएस कॉलेज ,आर एस कॉलेज, सन साईन स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल (बखरी), डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी(कांटी), मवि रेपूरा, एमडीडीएम कॉलेज,आरबीबीएम कॉलेज, डीएन उच्च विद्यालय, मारवाड़ी उच्च विद्यालय के सैकड़ों कैडेटों ने भाग लिया.