17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की गलत नीतियों के पंच सरपंच उपेक्षित

सकरा में पंच सरपंच संघ की बैठकसकरा. प्रखंड के भड़वारी ग्राम कचहरी भवन में शनिवार को पंच सरपंच संघ व ग्राम कचहरी संघ की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में सरपंच संघ के सचिव देवेश कुमार ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के पंच सरपंच व कचहरी सचिव उपेक्षित हैं. दो रंगी नीति के कारण […]

सकरा में पंच सरपंच संघ की बैठकसकरा. प्रखंड के भड़वारी ग्राम कचहरी भवन में शनिवार को पंच सरपंच संघ व ग्राम कचहरी संघ की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में सरपंच संघ के सचिव देवेश कुमार ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के पंच सरपंच व कचहरी सचिव उपेक्षित हैं. दो रंगी नीति के कारण मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. कचहरी के संचालन में भी परेशानी हो रही है. इसके लिए लड़ाई लड़नी होगी. श्री कुमार ने 13 दिसंबर को पटना में आयोजित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की. मौके पर अध्यक्ष अवधेश प्रसाद सिंह, सरपंच मनीष कुमार, मो शमशाद, इशरादुल, डॉ परमानंद राय, शिवानंद पासवान, सचिव संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सुमन, संगीता कुमारी, अरुण राय सहित कई लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने किया. सकरा प्रखंड व अंचलकर्मियों की बैठकसकरा. किसान भवन में शनिवार को प्रखंड व अंचल के पदाधिकारियों व कर्मियों की बैठक हुई. सूचना के बाद भी अनुपस्थित आधा दर्जन पर्वेक्षिकाओं से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश बीडीओ दीपक राम ने दिया. बीडीओ ने बताया कि लोक संवेदना जागरूकता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें