मुशहरी में सीपीआइ का अंचल सम्मेलन
मुशहरी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मुशहरी अंचल परिषद की सम्मेलन शनिवार को प्रखंड के प्रावि उर्दू चकअहलेदाद सगहरी में हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य परिषद के सदस्य विद्या सिंह ने कहा कि जनसंगठन को मजबूत कर ही आमजनों के लिए सशक्त आंदोलन किया जा सकता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं ने गरीब, दलित, मजदूर, किसान […]
मुशहरी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मुशहरी अंचल परिषद की सम्मेलन शनिवार को प्रखंड के प्रावि उर्दू चकअहलेदाद सगहरी में हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य परिषद के सदस्य विद्या सिंह ने कहा कि जनसंगठन को मजबूत कर ही आमजनों के लिए सशक्त आंदोलन किया जा सकता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं ने गरीब, दलित, मजदूर, किसान वर्ग के लोगों के बीच जा कर पार्टी की नीतियों को प्रचार प्रसार करने की अपील की. इस दौरान 11 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया. सर्वसम्मति से निवर्तमान सचिव को अंचल सचिव, सत्य नारायण साह को सहायक सचिव, मो अख्तर को कोषाध्यक्ष चुना गया. निर्णय लिया गया कि भ्रष्टाचार, राशन केरोसिन में अनियमितता, पोषाहार में गड़बड़ी सहित अन्य मुद्दो को लेकर जनसंघर्ष किया जायेगा. मौके पर उदय कुमार ठाकुर, मो हमीदुल, शौलेंद्र गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे. मुरौल में मारपीट के आरोपित को पुलिस को सौंपा मुरौल. सकरा थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव में चूरा मील मालिक विजय कुमार के साथ मारपीट करने वाले गांव के ही रौशन कुमार को लोगों ने शनिवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में श्री राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.